विश्व की सबसे ज्यादा उम्र 68 वर्ष की चिड़िया ने दिया बच्चे को जन्म

68 वर्ष की albtross चिड़िया जिसका नाम wisdom है विश्व में सबसे ज्यादा उम्र की  जिंदा जंगली चिड़िया कहलाती है ।इसने कुछ दिन पहले U. S. Pacific island territory mid way atoll national park में एक और बच्चे को जन्म दिया है जहां पर इसका घोंसला स्थित है ।यहाँ हर साल विसदोम जैसे हज़ारों albtross पक्षी अपने घोंसले में आते है ओर अंडे देते हैं । wisdom ने अभी तक 31 से 36 बच्चे दे चुकी है ।
 Wisdom and her new chick

Albtross bird हर साल एक अंडा देते हैं ।wisdom ने nov 29 ,18 को अण्ड दिया था । जिसमे से हाल ही में बच्चा हुआ है ।

Albatross बड़ी sea birds है । ये southern ocean और north pacific में पाई जाती हैं ।ये महासागर  के किनारे रहती है और squid, fish, krill खाती हैं ।ये कॉलोनी बना क रहती हैं  और अपने घोंसले को महासागर के  तटों पे बनाती हैं । ये अपना साथी एक बार चुनती हैं और हमेशा उसी के साथ रहती है ।इनका breeding season 1 साल तक चलता है। सारी चिड़िया साल में एक बार वहां जाती है जहां वे पैदा हुई हैं । हज़ारों चिड़िया   हर साल mid way atoll पे  अपने घोंसले में आती हैं अंडे देने । इस behavior को nest site fidelity केहते हैं जिसमे जानवर अंडे देंने के लिए हुए  उसी जगह जाते हैं जहां वे पैदा हुए होते हैं।
Albtross in thier nests

Comments